6 लाख के बजट में आने वाली Tata Punch और Citroen C3 में कौन सी है ज्यादा बेहतर?
जयपुर:- 6 लाख के बजट में आने वाली Tata Punch और Citroen C3 में कौन सी है ज्यादा बेहतर?, Tata Punch vs Citroen C3: ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग फीचर्स, कीमत, डिजाइन और माइलेज की कारें शामिल हैं। मौजूदा समय में इनकी डिमांड भी बढ़ी है। इसी कारण से अब वाहन निर्माता कंपनियां भी कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपनी नई कारें लॉन्च कर रही हैं।
अब अगर आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी न करें, क्योंकि आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली दो पॉपूलर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको कम कीमत में फीचर्स, डिजाइन और माइलेज सबकुछ शानदार मिले। आज हम बात करेंगे टाटा पंच (Tata Punch) और सिट्रोन सी 3 (Citroen C3) की। हम आपको इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आदि की सारी डिटेल बताएंगे। Read Also:- जानिये क्या है कीमत टाटा कि एसयूवी कि जो कम कीमत में दे रही है बेहतर सेफ्टी और कई आकर्षक फीचर्स
Tata Punch Price:- अब बात करते है Tata Punch किमत तो कंपनी ने Tata Punch की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है, जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाएगी।
Tata Punch Engine and Transmission :-
कंपनी ने टाटा पंच (Tata Punch) में 1199 cc का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 86 PS की पावर और 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
Tata Punch Features:-
अब बात करते है फीचर्स की, टाटा पंच (Tata Punch) में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
Citroen C3 Price :-
कंपनी ने सिट्रोन सी3 (Citroen C3) की शुरुआती कीमत 5.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है, जो टॉप वेरिएंट में 8.06 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
Citroen C3 Engine and Transmission:-
सिट्रोन सी3 (Citroen C3) कार को 1199 CC के पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है, जो दो वेरिएंट में है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 82 PS की पावर और 115 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 PS की पावर और 190 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।
Citroen C3 Features:-
अब बात करते है फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
Read Also:- जानिये क्या है कीमत टाटा कि एसयूवी कि जो कम कीमत में दे रही है बेहतर सेफ्टी और कई आकर्षक फीचर्स
Read Also:- Tata लॉन्च करने जा रहा है मिडसाइज SUV जो उड़ा देगी कॉम्पिटिटर कि नींदे