मात्र 1 लाख रुपये में खरीदें Tata Punch,जनिये इस स्पेशल ऑफर के बारे में
जयपुर:- मात्र 1 लाख रुपये में खरीदें Tata Punch, इस स्पेशल ऑफर के बारे मे, Tata Punch:-
नई कार लेने वाले लोग अब किसी अन्य कार की अपेक्षा SUV लेना ज्यादा प्रिफर्ड कर रहें हैं। छोटी फैमली वाले लोग भी सस्ती SUV लेने में दिलचस्पी दिखा रहें हैं। ऐसे में आपके लिए टाटा मोटर्स की टाटा पंच SUV सबसे ज्यादा बेहतर साबित होती है। यदि आप भी कोई सस्ती SUV लेने का विचार कर रहें हैं तो टाटा पंच आपके लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप इस गाड़ी को फाइनेंस करा सकते हैं। हम यहां आपको इसके सबस सस्ते मॉडल Tata Punch Pure और Tata Punch Adventure के बारे में फाइनेंस की जानकारी दे रहें हैं। Read Also:- जानिये क्या है कीमत टाटा कि एसयूवी कि जो कम कीमत में दे रही है बेहतर सेफ्टी और कई आकर्षक फीचर्स
Tata Punch की यह है कीमत:-
आपको बता दें कि इस माइक्रो एसयूवी को टाटा मोटर्स ने Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट में पेश किया है। इनकी कीमतें 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख तक हैं। 1199 cc के पेट्रोल इंजन में यह कार आपको मिलती है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार आपको 18.97 kmpl का माइलेज देती है।
Tata Punch Pure वेरिएंट के फाइंनेस कि जानकारी:-
आपको बता दें कि इस कार कि कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है। इसको आप मात्र एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको इसके बेस मॉडल पर 5,02,766 रुपये का लोन मिलता है। यदि ब्याज दर 9.8 पर्सेंट रहती है तो आपको प्रति माह 10,633 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होते हैं। लोन कि अवधि 5 वर्ष रहती है। इसके अलावा आपको 1,35,214 रुपये का ब्याज देना होता है।
Tata Punch Adventure वेरिएंट के फाइनेंस कि जानकारी:-
इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये है। इसके लिए भी आपको एक लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होता है। इसके लिए आपको 9.8 पर्सेंट के हिसाब से 6,18,849 रुपये का लोन मिलता है। इसकी अवधि 5 वर्ष तक रहती है। इसके लिए आपको 13,088 रुपये प्रति माह EMI के चुकाने होते हैं। 5 वर्ष में आपको 1,66,431 रुपये ब्याज के चुकाने होते हैं।
Read Also:-Tata लॉन्च करने जा रहा है मिडसाइज SUV जो उड़ा देगी कॉम्पिटिटर कि नींदे
Read Also:- 6 लाख के बजट में आने वाली Tata Punch और Citroen C3 में कौन सी है ज्यादा बेहतर?